सामूहिक विवाह सम्मेलन सर्वसमाज के लिये पुनीत कार्य – विधायक श्री गोयल
नगर निगम एवं जनकल्याण समिति के सहयोग से विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर तथा नामदेव क्षत्रिय एकता महासभा द्वारा दंदरौआ धाम पर सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न , 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
ग्वालियर | 


आज सुबह 11 बजे मुरार स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर नगर निगम एवं जनकल्याण समिति के सहयोग से सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयं विधायक मुन्नालाल गोयल संरक्षक के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा द्वारा की गई। इस सामूहिक विवाह के अवसर पर सर्वप्रथम मंत्रोच्चारण के साथ उपस्थित वर एवं वधू ने स्टेज पर एक दूसरे को वरमाला पहनाई।
    इस अवसर पर जनसयंपर्क कार्यालय में चल रहे कार्यक्रम में संरक्षक के रूप उपस्थित विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन सर्वसमाज के लिये एक पुनीत कार्य है। विधायक श्री गोयल ने अपने उद्बोधन जब किसी भी परिवार में बेटी बड़ी होने लगती है तो माता-पिता को उसके विवाह के साथ-साथ दान-दहेज की चिन्ता सताने लगती है। पहले प्रदेष सरकार की ओर से कन्या विवाह हेतु 28 हजार की आर्थिक मदद दी जाती थी। कांग्रेस की सरकार आने के बाद यह बहुत ऐतिहासिक फैसला लिया गया  अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शासन की ओर से उन्हें 51 हजार रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। आज प्रत्येक समाज के लोग सामूहिक विवाह की ओर जुड़ रहे हैं। और बहुत सारी ऐसी संस्थाऐं हैं जो इस प्रकार के आयोजन में अग्रणी भूमिका अदा कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी यहां 6 कन्याओं के विवाह का आयोजन किया गया है। आशा है कि अगली बार जब आयोजन होगा तो कम से कम 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
    इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि सामूहिक विवाह एक अग्रणी पहल है। इससे गरीब वर्ग के लोग जो कन्या के विवाह हेतु  चिन्तित रहते हैं। उनकी परेशानी हल हो जाती है तथा सामूहिक विवाह में एक साथ कई जोड़ों का विवाह होने से धन की भी कम बर्बादी होती है। संरक्षक श्री गोयल तथा अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
    शासन से मिलने वाली मदद के अलावा जनकल्याण समिति की ओर से कई सामान जैसे बैड, अलमारी, बर्तन मिक्सी, डिनरसेट, सिलेण्डर चूल्हा, एल.ई.डी इत्यादि  सामान भी भेंट किये गये  ताकि वह आसानी से अपने नए जीवन की शुरुआत कर सके।
    इस अवसर पर नगरनिगम की ओर से उपायुक्त ए.पी.एस. भदौरिया, जेडओ अजय शर्मा जनकल्याण अधिकारी पूर्वी अग्रवाल वरिष्ठ नेता अविनाष यादव, ब्लॉक अध्यक्ष विनोदी जैन जनकल्याण समिति के सभी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
    इसके बाद विधायक श्री गोयल नामदेव क्षत्रिय एकता महासभा द्वारा दीनदयाल नगर दंदरौआधाम में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा वर-वधुओं को आर्षीवाद प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक श्री गोयल ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन सभी समाजों की आवश्यकता बनते जा रहे हैं। सम्पन्न समाज भी अब सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपने बच्चों का विवाह कर रहे हैं। विवाह सम्मेलन आज की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि विवाह सम्मेलन में जहां शादी करने वालों को आर्थिक लाभ होता है वहीं सामाजिक समरसता भी आती है। श्री गोयल ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को अपने बच्चों का विवाह सामुहिक विवाह सम्मेलन में करना चाहिए।
    इस अवसर पर नामदेव क्षत्रिय एकता महासभा के अध्यक्ष रमेष सूर्यवंषी, विशम्भर सिंह नामदेव, इंजी अरूण नामदेव श्रीमती उषा नामदेव सहित वर वधूओं प़क्ष के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे