दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, फेसबुक से भेजा संदेश, जांच में जुटी पुलिस


दिल्ली फेसबुक पर मिले संदेश में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस सूचना पर एयरपोर्ट पुलिस, सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सघन जांच अभियान चलाया। हालांकि विस्फोटक जैसी कोई वस्तु नहीं मिली। मामले में मुकदमा दर्ज कर तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से संदेश भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। 


 

एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट की ऑपरेशन व्यवस्था संभालने वाली डायल के फेसबुक पेज पर बुधवार रात धमकी भरा संदेश मिला था। डायल के कम्युनिकेशन मैनेजर की सूचना पर जांच अभियान चलाया गया। मामले की जांच करते हुए पुलिस टीम संदेश भेजने वाले अकाउंट के बारे में जानकारी जुटा रही है। 

यह अकाउंट शबनम नूर नाम की महिला के नाम पर है। पुलिस पता लगा रही है कि यह अकाउंट सही में किसी महिला का है या महिला के नाम से चलाया जा रहा है। 

पुलिस अधिकारी का कहना है कि सर्वर लोकेशन से स्पष्ट हो जाएगा कि यह संदेश कहां से भेजा गया है। इसकी अधिक जानकारी जुटाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। फेसबुक से भी मदद लेने पर विचार किया जा रहा है। कोई विस्फोटक नहीं मिलने पर इस सूचना को हॉक्स करार दिया गया है।