जब प्रेसीडेंट ट्रंप की बेटी इवांका ने पूछा- क्या शाहजहां ने कटवा दिये थे कारीगरों के हाथ?

आगरा. अमेरिक के राष्ट्रपति और अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करने आईं इवांका ट्रंप (Evanka Trump) ने गाइड से ऐसा सवाल पूछा जिसे लेकर पूरी दुनिया में हमेशा कौतूहल बना रहता है. ताजमहल का दीदार करने आई इवांका ने सवालों की झड़ी लगा दी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल था कि क्या वाकई में शाहजहां ने ताजमहल बनाने वाले कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे. इस पर उनके गाइड कमलकांत ने जवाब दिया कि- नहीं. यह सरासर झूठ है.

शाहजहां ने कारीगरों से आश्वासन लिया था कि अब वो काम नहीं करेंगे. इसके बदले में उन्हें जीवन भर मेहनताना मिलता रहेगा. इवांका सोमवार की शाम ताजमहल को देख कर बेहद उत्सुक थीं. उनकी जिज्ञासा शांत होने का नाम नहीं ले रही थी. इवांका ने मुमताज महल को लेकर भी कई सवाल किए और गाइड ने उनके हर सवाल का मुकम्मल जवाब देकर संतुष्ट किया.

पूछा मुमताज महल की मृत्यु कैसे हुई

इवांका ने पूछा कि मुमताज महल की मृत्यु आखिर कैसे हुई थी. इस पर गाइड ने जवाब दिया कि मुमताज महल की मृत्यु 14वें बच्चे को जन्म देने के बाद तबीयत खराब हो जाने से हुई थी. 14वें बच्चे के नाम पर इवांका चौंकी और बोली क्या यह सत्य है? तो गाइड ने कहा- जी हां, यह सौ फीसदी सच है. इसके बाद इवांका ने कहा कि ताजमहल उससे भी अधिक खूबसूरत है जैसा कि हमने तस्वीरों में देखा था. ताजमहल देखकर चकित, हैरान और मंत्रमुग्ध इवांका ने यहां तक कह दिया कि ताजमहल इतना खूबसूरत है कि इसे देखकर बार-बार देखने का मन करता है.


इवांका ट्रंप ने ताजमहल देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया. इवांका ने भारत की बेहतरीन मेहमाननवाजी की भी जमकर तारीफ की. अपने एक ट्वीट में इवांका ने ताजमहल की भव्यता और खूबसूरती को प्रेरित करने वाला करार दिया.

फिर से ताजमहल देखने आएंगी इवांका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका अपने दौरे में सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. ताजमहल का दीदार करने के बाद इवांका प्रोटोकाल के कारण मुख्य गुंबद में नहीं जा पाईं. इवांका सेंट्रल टैंक से आगे नहीं बढ़ीं और यहीं से वो लगातार ताजमहल की खूबसूरती को निहारती रहीं. इवांका ने अपने मोबाइल से ताजमहल का वीडियो भी बनाया. रॉयल गेट के मुख्य आर्च के बाद अंदर आते ही ताजमहल की विशालता देख इवांका दंग रह गयीं. इवांका ने झट से अपने पति जेरेड के साथ सेल्फी भी ली. साथ ही इवांका सोशल मीडिया के लिए वीडियो भी बनाती रहीं. उन्होंने अपने गाइड से ताजमहल को लेकर कई जिज्ञासाएं शांत कीं.85 मिनट तक ट्रंप और मेलेनिया ने निहारा ताज

मोहब्बत की अनमोल धरोहर देखने आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने 85 मिनट ताजमहल में बिताया. ताजमहल की दास्तां सुनकर चकित रह गये ट्रंप पर ताज का ऐसा जादू चला कि उन्होंने लगातार तस्वीरें खिंचवाई. हर एंगल से तस्वीरें खिचवाने के बाद ट्रंप ने कहा- वाह ताज!