एडीएम श्री त्रिपाठी ने की आगामी रबी उपार्जन की समीक्षा
होशंगाबाद


 अपर कलेक्टर श्री केडी त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज 25 फरवरी को उपार्जन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। एडीएम श्री त्रिपाठी ने खरीदी केन्द्रो की मैपिंग सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के सत्यापन के उपरांत एवं गोदामों में अतिरिक्त क्षमता के सत्यापन कार्य हेतु उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि पंजीयन कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण कराएं। उल्लेखनीय है कि जिले में रबी विपणन वर्ष 2020-21 अंतर्गत गेहूं विक्रय हेतु किसान 131 निर्धारित केन्द्रो पर गेहूं के अतिरिक्त चना, मसूर, सरसों के भी पंजीयन 28 फरवरी तक किसान करा सकते है। पंजीकृत केन्द्रो के अलावा किसान बंधु एमपी किसान ऐप, ई उर्पाजन मोबाईल ऐप, पब्लिक डोमेन में ई उपार्जन पोर्टल में भी अपना पंजीयन करा सकते है। 25 फरवरी तक जिले में 63 हजार 548 किसानों का समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन किया जा चुका है। एडीएम श्री त्रिपाठी ने किसान भाईयो से अपील की है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु शासन के निर्देशानुसार 28 फरवरी तक पंजीयन कराएं।