आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों को मिल रहा है घर के समीप योजनाओं का लाभ- कलेक्टर

ग्राम पंचायत अमिल्हेडा में आयोजित ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम में 68 लोगों को विभिन्न योजनाओं में 32 लाख 73 हजार रूपये से अधिक का लाभ दिया गया, विद्युत बिलों का निराकरण न करने पर एमपीईबी के श्री गोयल को नोटिस



जिले के पोरसा विकासखण्ड के ग्राम अमिल्हेडा में शुक्रवार को आयोजित ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम में 68 जरूरतमंद लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में 32 लाख 73  हजार 750 रूपये का हितलाभ दिया गया। शिविर में विद्युत बिलों की समस्याओं का निराकरण नहीं करने एवं विद्युत समय पर न मिलने के कारण एमपीईबी के जेई श्री गोयल को कारण बताओ नोटिस करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास, विधायक अंबाह कमलेश जाटव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, एसडीएम अंबाह विनोद सिंह जनपद अध्यक्ष पोरसा प्रेम सिंह बघेल, जनपद उपाध्यक्ष पोरसा श्री मोहन सिंह तोमर, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने कहा कि जनपद पंचायत पोरसा के ग्राम अमिल्हेडा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण (नया सवेरा)  के तहत 5 लोगों को 10 लाख रूपये, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 2 लोगों को 40 हजार रूपये, एन.आर.एल.एम समूह चक्रीय चैक वितरण योजना में 3 लोगों को 31 हजार रूपये, एन.आर.एल.एम. सीसीएल योजना के तहत 3 लोगों को 3 लाख रूपये, एन.आर.एल.एम. सामुदायिक निवेश निधी से 1 व्यक्ति को 3 लाख 75 हजार रूपये, एन.आर.एल.एम. आर्थिक कल्याण योजना में 5 लोगों को 2 लाख 50 हजार रूपये, एन.आर.एल.एम. स्वरोजगार योजना के तहत 5 लोगों को 5 लाख रूपये, ट्रायस्किल योजना के तहत 5 व्यक्तियों को 35 हजार रूपये, बैसाखी के लिये 5 व्यक्तियों को 4 हजार 500 रूपये की राशि देकर लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार से लोगों को घर के द्वार संचालित कल्याणकारी योजनओं का लाभ सीधा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि  महिला बाल विकास विभाग की लाड़ली लक्ष्मी योजना में 5 लोगों को 5 लाख 90 हजार रूपये, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना में 5 व्यक्तियों को 25 हजार रूपये, पशु पालन विभाग द्वारा मुर्रा सांड के लिये 2 व्यक्तियों को 90 हजार रूपये, अनुदान पेकियार कुक्कुट यूनिट में 2 व्यक्तियों को 4 हजार 450 रूपये, अनुदान पर कडकनाथ बैकयार्ड पोलिट्री यूनिट में 1 व्यक्ति को 4 हजार 400 रूपये, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उज्जवला योजना में 4 व्यक्तियों को 6 हजार 400 रूपये और जनपद शिक्षा केन्द्र की सायकिल वितरण योजना में 5 व्यक्तियों को 12 हजार रूपये एवं गणवेश वितरण में 10 लोगों को 6 हजार रूपये की राशि का लाभ दिया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री कमलेश जाटव ने कहा कि लोग जागरूक बनें और प्रदेश सरकार की संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें आज 68 लोगों को 32 लाख से अधिक रूपये के हितलाभ प्रदान किये गये हैं। इसके साथ ही 1 अप्रेल 2019 से अभी तक 1 लाख 79 हजार 71 लोगों को 30 करोड़ से अधिक राशि के हितलाभ प्रदान किये जा चुके हैं।
कार्यक्रम में ग्रामीण लोगों ने 129 आवेदन विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत प्रस्तुत किये जिन्हें विभागवार छांटकर पोर्टल पर निराकरण हेतु ऑनलाइन भेजा जायेगा जिसका निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिये हैं। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, जनपद, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, राजस्व आदि विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का पंजीयन कर दवा वितरण की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री चौहान ने किया।