तानसेन संगीत समारोह पूर्ण गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित किया जाए – खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (तानसेन संगीत समारोह-2019

सुप्रसिद्ध तानसेन समारोह इस वर्ष 16 से 21 दिसम्बर तक, देशभर के सुप्रसिद्ध संगीतकार देंगे अपनी प्रस्तुति










    ग्वालियर का सुविख्यात तानसेन संगीत समारोह इस वर्ष 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। समारोह पूर्ण गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित होगा। समारोह में देश भर के ख्याति प्राप्त संगीतकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 6 दिवसीय संगीत समारोह के प्रारंभ में पूर्वरंग “गमक” कार्यक्रम का आयोजन इंटक मैदान पर होगा।
    तानसेन संगीत समारोह के आयोजन के लिए प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विशेष उपस्थिति में स्थानीय तानसेन समारोह समिति की बैठक सोमवार को संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा की अध्यक्षता में मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित हुई। बैठक में तानसेन संगीत समारोह के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्णय लिए गए। इसके साथ ही व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए विभागीय अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
    स्थानीय तानसेन समारोह समिति की बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के निर्देशक श्री अखिलेश्वर वर्मा, उप निर्देशक श्री राहुल रस्तोगी, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महिप तेजस्वी, कलावीथिका के कार्यक्रम अधिकारी श्री वेदप्रकाश शर्मा सहित स्थानीय समिति के पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में कहा कि संगीत का प्रसिद्ध तानसेन समारोह ग्वालियर में पूर्ण गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित होना चाहिए। समारोह के दौरान तानसेन समाधि स्थल, इंटक मैदान और बेहट में कार्यक्रम आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि तानसेन समारोह में ग्वालियर के संगीत घरानों और संगीत प्रेमियों को भी ससम्मान आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही समारोह को भव्य बनाने के लिए उनसे सुझाव लेकर उस पर अमल भी किया जाए।
 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि ग्वालियर के सुप्रसिद्ध तानसेन समारोह में प्रदेश ही नहीं देश भर के संगीत प्रेमी ग्वालियर पधारते हैं। संगीत प्रेमियों के ग्वालियर आगमन के अवसर पर ग्वालियर की परंपरा अनुसार उनका स्वागत सत्कार भी होना चाहिए। संगीत समारोह सुनने आए सभी संगीत प्रेमियों का कार्यक्रम स्थल पर भारतीय संस्कृति के अनुरूप स्वागत भी हो। कार्यक्रम स्थल पर संगीत प्रेमियों के लिए पेयजल एवं चाय की व्यवस्था भी संस्कृति विभाग सुनिश्चित करे। समारोह के मार्ग पर भी तानसेन समारोह से संबंधित प्रचार-प्रसार किया जाए।
 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में यह भी कहा कि संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली बेहट एवं उनकी समाधि स्थल पर वर्ष भर संगीत के कार्यक्रम हों ऐसा प्रयास भी संस्कृति विभाग को करना चाहिए। इसके लिए विभाग अपनी रूपरेखा तैयार करे ताकि आने वाले दिनों में वर्ष भर संगीत के कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित हो सकें। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए भी एक कमेटी गठित करने का सुझाव उन्होंने दिया। संभागीय आयुक्त एवं स्थानीय समिति के अध्यक्ष श्री एम बी ओझा ने कहा कि ग्वालियर का सुप्रसिद्ध तानसेन संगीत समारोह हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूर्ण गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह की तिथियों के दौरान कार्यक्रम स्थल से तीन किलोमीटर की परिधि में कोलाहल नियंत्रण आदेश कलेक्टर जारी करें। कार्यक्रम स्थल पर अस्त्र-शस्त्र लेकर आने-जाने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हो।
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने पुलसि अधीक्षक श्री नवनीत भसीन को निर्देशित किया कि संगीत समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कानून व्यवस्था की दृष्टि से सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएं। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग और यातायात की व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई समय रहते की जाए।
    नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन को निर्देशित किया गया कि संगीत समारोह में पधारे सभी कलाकारों का निगम की ओर से शॉल-श्रीफल से स्वागत करने की व्यवस्थायें करने के साथ ही समारोह स्थल पर अस्थायी शौचालय, समारोह मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था तथा साफ-सफाई की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी तानसेन समारोह आने वाले संगीत प्रेमियों के लिए बसों की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही बेहट में आयोजित समारोह में जाने वाले संगीत प्रेमियों के लिए भी बस की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएं।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि तानसेन समारोह के लिए जिला प्रशासन की ओर से की जाने वाली सभी व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण कर ली जायेंगीं। समारोह के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्मार्ट सिटी के माध्यम से एक लाख रूपए की धनराशि भी उपलब्ध कराई जायेगी। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के माध्यम से एक शॉर्ट संदेश बनाकर समारोह की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया जायेगा।