सड़क के गड्ढे दिखाने सीएमओ को ले गये बाइक पर बैठाकर-नपा कार्यालय की तालाबंदी

दतिया शहर में बदहाल सड़कों की दुर्दशा को लेकर कांग्रेसियों के साथ आम नागरिकों ने नगर पालिका कार्यालय दतिया में जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए कार्यालय की तालाबंदी की। उनाव रोड की आम जनता ने कांग्रेसियों युवा साथियों के साथ संयुक्त रूप से विरोध करते हुए सोमवार के दिन 12:00 बजे से दतिया नपा परिषद कार्यालय में हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। 



प्रदर्शन के दौरान किसी भी अधिकारी की न आने की स्थिति को देखते हुए आंदोलनकारी आमजन एवं कांग्रेसियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला मार दिया। जिसकी खबर नगरपालिका के कर्मचारियों ने नवागत सीएमओ अमजद नगी को दी गई। उस समय वह कलेक्टर के साथ टीएल मीटिंग में व्यस्त थे। इस पर उन्होंने  पूर्व सीएमओ राजवीर सिंह राय को मौके पर जाने के लिए भेजा। नपा कार्यालय पहुँचे राजवीर सिंह को आंदोलनकारियों ने उन्हें अपनी शिकायत बताने से मना कर दिया और इसके साथ ही मांग की कि सीएमओ आएंगे तभी उन्ही को समस्या बताई जाएगी।



तब इसके पश्चात नवागत सीएमओ अमजद नगी टीएल मीटिंग छोड़कर आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे और उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना। जिस पर आंदोलनकारी ने नवागत सीएमओ को अपने साथ बाइक पर उनाव रोड ले गए और उनाव रोड की दुर्दशा से अवगत और साक्षात्कार कराया।

आंदोलन कर रहे आम नागरिक और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनाव रोड में बने गड्ढों में खड़े होकर सीएमओ अमजद नगी को अपना सड़कों की दुर्दशा सुधार हेतु ज्ञापन दिया और शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की मांग की। गौरतलब है यह दुर्दशा अकेली उनाव रोड की नही बल्कि दतिया की ठंडी सड़क एव शहर की अन्य सड़को की भी है। जिसको को लेकर अभी तक कोई सड़को की हालत सुधारने का कार्य शुरू तक नही किया गया है। 



हंगामे के दौरान कांग्रेस नेता संघर्ष यादव, अभिषेक तिवारी, शिशुपाल यादव बाहुबली, अमरीश बाल्मीक के साथ अमन सिंह ठाकुर, मोहित गुर्जर, राज दुबे, संचित गुर्जर, पुष्पेंद्र परिहार, राघव सिंह, शुभम सिंह, अनुज दुबे, राजा वर्मा, राघवेंद्र सिंह यादव, कुलदीप तिवारी, आकाश राजा, नीतेश गुर्जर आदि उनाव रोड वासी उपस्थित रहे।