मुरैना मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश श्री पी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर 2019 को जिला मुख्यालय मुरैना एवं तहसील मुख्यालय अम्बाह, जौरा और सबलगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन कियाजायेगा। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के अधिक से निराकरण हेतु बैठकों का निरंतर एवं समय पर आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु एवं विद्युत अधिनियम के राजीनामा योग्य न्यायालयों में लंबित प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण के लिये अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री व्हीके. गुप्ता ने बुधवार को मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी लि0 मुरैना के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होनें विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में विद्युत संबंधी प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौतों के आधार पर अधिक से अधिक करायें। बैठक में उपमहाप्रबंधक-1 श्री आर.एस. भदौरिया उपमहाप्रबंधक श्री एसपी सिंघारिया उपस्थित थे। उन्होनें विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के अधिक से संख्या में प्रकरणों का निराकरण हो सके।
राष्ट्रीय लोक अदालत में विद्युत सम्बन्धी प्रकरण आपसी सुलह के आधार पर निराकृत करायें - श्री गुप्ता