विगत वर्षों एवं वर्ष 2018-19 के पात्रताधारी विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्र निराकरण के निर्देश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के आयुक्त द्वारा सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं नोडल प्रभारियों को दिये है। छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर प्राप्त पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता हेतु आवेदक स्तर पर लम्बित सभी आवेदन 10 नवम्बर तक संबंधित संस्थाओं को आवश्यक अभिलेखों सहित अनिवार्यतः अग्रेषित किये जायेंगे। विभागीय जिला अधिकारी 20 दिसम्बर तक नियमानुसार पात्र आवेदकों को शत-प्रतिशत भुगतान किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के प्रकरण 10 तक अग्रेषित होंगे