कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सड़क दुर्घटना में दो मृतक के परिजनों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। यह राशि सड़क दुर्घटना आर्थिक सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वीकृत की है। जिन मृतक जन परिवारों को यह राशि स्वीकृत की है। उनमें पाय का पुरा तहसील अम्बाह जिला मुरैना निवासी मृतक भागीरथ की पत्नि किशुनदेवी एवं मृतक शिवकुमार की माताजी को 15-15 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। भागीरथ और शिवकुमार की मृत्यु 20 जुलाई 2019 को ट्रक क्रमंाक एमपी 06 एचसी 2037 के चालक ने टक्कर मार दी। जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। यह राशि संबंधित तहसीलदार एवं एसडीएम के प्रस्तावों पर स्वीकृत की है।
दो मृतक के परिजनों को 15-15 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत