मुरैना में अमनचैन शान्ति बनाये रखें, शान्ति समिति के सदस्य - विधायक, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर - पुलिस अधीक्षक
मुरैना माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा रामजन्म भूमि एवं बावरी मस्जिद पर नवम्बर माह के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में निर्णय आने पर हम सभी उच्चतम न्यायालय के निर्णय का पालन करें। यह बात कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने शान्ति समिति के सदस्यों से कही। सदस्यों ने सभी से अपील की कि हम सभी भाई चारे, सौहार्द, अमन शान्ति के साथ रहे। कहीं कोई ऐसी घटना नहीं हो पाये, जिससे हमारे जिले की गौरवशाली संस्कृति परम्पराओं को ठेस पहुंचे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, एसडीएम मुरैना, नगर निगम कमिश्नर, शान्ति समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं पार्षदगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का निर्णय आने के बाद हम सभी को निर्णय का पालन करना है। उन्होनें कहा कि सोषल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक संदेष, चित्रों, वीडियों, आडियों संदेष, मैसेज पोस्ट आदि का प्रदर्शन नहीं करें। उन्होने बताया कि सोषल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से आपत्तिजनक व अष्लील संदेषों को प्रसारित नहीं करेंगा। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक द्वेष्पूर्ण, अथवा धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाले संदेश, चित्र, आडियों, विडियों, प्रसारित नहीं करेंगा। ऐसे कोई भी संदेश जो आतंकवाद, जातिवाद, साम्प्रदायिकता से संबंधित हो, प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे संदेश, वीडियों, चित्र आदि जो महिला, अल्पसंख्यक वर्ग या समुदाय, जाति विषेष के विरूद्ध प्रतिकूल टिप्पणी करते हो प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी जुलूस आयोजन के दौरान किसी भी अस्त्र-शस्त्र का उपयोग एवं प्रदर्शन एवं साथ लेकर चलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होनें कहा कि राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है, वे अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी बनाये रखेंगे। इसके बाद भी कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालता है या ग्रुप में सेयर करता है, उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिसमें ग्रुप एडमिन के विरूद्ध पहले कार्यवाही होगी। मुरैना में हमेशा से अमनचैन रहा है, हम सभी इसी प्रकार का अमनचैन बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें।
क्षेत्रीय विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि प्रशासन का अपना कार्य हम सभी सदस्यों का दायित्व बनता है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। जिले में धारा 144 लगाई गई है, उसका हम सभी पालन करें। सभी का सहयोग अपेक्षित है। श्री कंषाना ने कहा कि शान्ति समिति के सदस्य इस बात की आस-पास के लोगों को समझाईश दें कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आयेगा, उसको हम स्वीकार करेंगे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने कहा कि सर्वेच्च न्यायालय का निर्णय आने से पूर्व या बाद में सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का पोस्ट फॉरवर्ड न करें, इसके लिये मैदानी स्तर पर भी पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है, जो फैसबुक पर होने वाले मैसेजों पर निगरानी बनाये रखें है। उन्होनें कहा कि जिले में सी.सी. कैमरों को दुरूस्त किया जा रहा है। किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन एवं जुलूस की अनुमति नहीं दी जावेगी। समस्त जिला अधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है कि वे इस बीच मुख्यालय नहीं छोड़े अपने-अपने क्षेत्रों में सत्त निगरानी बनाये रखें। पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाये रखें है। किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी आपत्तिजनक कार्य करता है तो उसका नाम समिति के सदस्य पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को उसका नाम बताये, बताये जाने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा। आपत्तिजनक कार्य करने वाले व्यक्ति के साथ पुलिस कार्यवाही की जावेगी।