जरूरी चिकित्सकीय व्यवस्थाओं हेतु प्रोक्यारमेंट एवं इन्वेंटरी मेंनेजमेंट दल गठित -
इन्दौर | 25-मार्च-2020

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के आदेशानुसार नोवेल कोरोना वायरस, COVID-19 महामारी के संबंध में जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्थाओं के लिये दल गठित किया गया है। आवश्यक वस्तुओं जैसे मास्क, सेनेटाईजर, थर्मोमीटीर, मेडीसिन एवं  अन्य व्यवस्थाओं जैसे  क्वारंटईन, आईसोलेशन वार्ड में वेंटीलेटर या किसी सिविल वर्क से संबंधित कार्यों की सुचारू व्यवस्था हेतु जिला स्तर पर प्रोक्यारमेंट एवं  इन्वेंटरी मेंनेजमेंट दल का गठन किया गया है।

      इस दल में एडीसी नजुल श्रीमती किर्ती खुरासिया, स्टोर प्रभारी स्वास्थ्य विभाग डॉ. माधव हसानी, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग  श्री राजेन्द्र जोशी और  महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री अजय चौहान शामिल हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।