कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के आदेशानुसार नोवेल कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु एएनएम एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एक निर्धारित प्रपत्र में जमीनी स्तर सर्वे कर रहीं हैं। इस सर्वे में एएनएम के सहयोगी के रूप में संबंधित क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल है। उक्त सर्वे हेतु डीपीएम श्री विजय भार्गव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी प्रतिदिनव सर्वे से संबंधित जानकारी कलेक्टर श्री जाटव को अवगत करायेंगे।
एएनएम एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ता कर रहीं सर्वे