विधायक की उपस्थिति में अंबाह मेला में दंगल का कार्यक्रम संपन्न
विधायक व प्रभारी कलेक्टर ने विजयी पहलवानों को पुरूस्कृत किया
मुरैना | 25-फरवरी-2020


    श्री जयेश्वर महादेव मेला में नगर पालिका अंबाह द्वारा 25 फरवरी को दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में दूरदराज के पहलवानों ने भाग लिया इस अवसर पर दिमनी विधायक श्री गिर्राज डण्डोतिया, प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने विजयी पहलवानों को स्मृति चिन्ह देकर पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर एसडीएम अंबाह, एसडीओपी अंबाह, तहसीलदार सहित नगरपालिका के सीएमओ श्री रामनिवास शर्मा उपस्थित थे। मेले में सौ से लकर पांच हजार तक की कुश्तियों को आयोजन किया गया जिसमें पहलवानों ने अपनी कुश्ती कर विजयी होने पर पुरूस्कार प्राप्त किये।