मुरैना | 23-फरवरी-2020 |
त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की प्रक्रिया हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण 25 फरवरी को प्रातः 10 से 5.30 बजे तक राज्य निर्वाचन आयोग 58 अरेरा हिल्स भोपाल में निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार, दो मास्टर ट्रेनर्स तथा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को भेजने के निर्देश दिये गये है। जानकारी के अनसुसार प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे, तहसीलदार अम्बाह श्री सर्वेश यादव, व्याख्याता श्री विवेक वर्मा, श्री व्योमेश शर्मा और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री धीरज राजौरिया को प्रशिक्षण के लिये भेजने के निर्देश दिये है। |
त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण 25 फरवरी को -