सुपोषण की ओर बढ़ते कदम सिद्धी एवं विनायक हुए स्वस्थ्य "खुशियों की दास्तां"
होशंगाबाद | 




   महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से निरन्तर गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य हेतु उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं, जिसका परिणाम है कि सुपोषण की ओर कदम बढ़ रहे हैं। ऐसी ही एक उदाहरण है जिला होशंगाबाद के निवासी महिला कल्पना पत्नी योगेश।  श्रीमती कल्पना ने 19 नवम्बर 2019 को 2 जुडवा बच्चों सिद्धी एवं विनायक को जन्म दिया। उन्होने बताया कि सिद्धी का जन्म के समय 1.5 किलोग्राम एवं विनायक का 1.8 किलोग्राम वजन था। श्रीमती कल्पना एवं उनके परिवार को आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा गृह भेट कर मां एवं बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक समझाईश दी गई। दोनो बच्चों को निरंतर स्तनपान कराया गया किन्तु सिद्धी और विनायक के वजन में वृद्धि नहीं हुई। बार बार गृह भेट एवं समझाईश पर भी सिद्धी के वजन में सुधार नहीं हुआ। गृह भेट एवं समझाईश के उपरांत सिद्धी एवं विनायक को पोषण पुनर्वास केन्द्र भर्ती किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित डेहरिया एवं परियोजना अधिकारी श्री प्रमोद गौर द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र में विजिट कर समझाईश प्रदान की गई एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा महिला को टेक होम राशन खिलाने, स्वच्छता से रहने एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर के निरन्तर सलाह एवं समझाईश देने पर सिद्धी एवं विनायक के स्वास्थ्य एवं वजन में सुधार आया। आज दिनांक तक सिद्धी का वजन 3.2 किलोग्राम एवं विनायक का वजन 4.5 किलोग्राम एवं दोनो बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य है।