आयुष्मान भारत निरामयम् मप्र योजना का मिला लाभ |
बैतूल | |
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सोहागपुर निवासी 70 वर्षीय श्रीमती शांता लोखण्डे पति श्री मारोती लोखण्डे अपनी दायीं आंख में धुंधलेपन से विगत कुछ समय से परेशान थीं। चिकित्सकों ने मोतियाबिंद की बीमारी होना बताया। श्रीमती शांता के पुत्र श्री भोजु लोखण्डे कृषि कर अल्प आय में पांच सदस्यीय परिवार का जीवन निर्वहन करते हैं। लगभग 30 हजार रूपए का व्यय जब बताया गया, तो वे परेशान हो उठे। आयुष्मान भारत निरामयम् मप्र योजना के बारे में उनके पड़ोसी द्वारा जानकारी देते हुए नि:शुल्क उपचार की बात बताई गई। जिला चिकित्सालय बैतूल में श्रीमती शांता लोखण्डे का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया एवं 24 फरवरी 2020 को वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. ए.के. पाण्डेय द्वारा श्रीमती शांता लोखण्डे का मोतियाबिंद का सफल नि:शुल्क ऑपरेशन संपादित किया गया। अब श्रीमती शांता लोखण्डे स्वस्थ हैं एवं लोखण्डे परिवार शासन द्वारा संचालित आयुष्मान भारत निरामयम् मप्र योजना के अंतर्गत हुए नि:शुल्क उपचार हेतु आभार व्यक्त करते हैं। |
सोहागपुर की शांता लोखण्डे का मोतियाबिंद का नि:शुल्क हुआ ऑपरेशन "खुशियों की दास्तां"