सागर | |
मध्य प्रदेश सरकार के आदेशानुसार ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध‘‘ अभियान जिले में लगातार जारी है। इसी क्रम में सागर जिले में दो दुकानों को सील किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन वारिया के निर्देशानुसार सोमवार को खाद्य विभाग की टीम द्वारा यस ट्रेडर्स सेमाढाना पैकेज में छापामार कार्यवाही की गई जिसमे ड्रिंक पानी पाउच व अन्य सामग्री के संबंधित दस्तावेजों की जाँच की गई। जाँच करने पर एफएसएसएआई, बीआईएस से सम्बंधित दस्तावेज नहीं पाएं जाने पर ट्रेडर्स को सील किया गया। इसी कड़ी में सब्जी मंडी स्थित पेप्सी कोल्ड्रिंक्स के थोक विक्रेता सुनीता इंटरप्राइजेज का निरीक्षण करने पर 192 पेटी कोल्ड ड्रिंक्स वेस्ट बिफोर डेट का संग्रह पाया गया एवं फॉर्म से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए जिसके तहत सुनीता इंटरप्राइज को सील कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव, राजेश राय एवं पुलिस बल मौजूद था। |
‘‘शुद्ध के लिए युद्ध‘‘ अभियान अंतर्गत खाद्य विभाग की कार्यवाही