ग्वालियर नगर के सौंदर्यीकरण एवं विकास के संबंध में बैठक सम्पन्न, रोगी कल्याण समिति की तर्ज पर शिक्षा समितियां गठित होंगीं |
ग्वालियर नगर के सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु संचालित योजनाओं एवं प्रोजेक्टों के क्रियान्वयन के संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक श्री प्रवीण पाठक, संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम श्रीमती जयति सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी, जीडीए सीईओ श्री वीरेन्द्र सिंह सहित जिला अधिकारी एवं विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शहर सुंदर एवं साफ होने के साथ-साथ लोगों को रोजगार के भी अवसर बढ़ें, इस दिशा में भी हमें कार्य करना है। उन्होंने कहा कि नगर में जो हॉकर्स जोन विकसित किए गए हैं उनमें मूलभूत सुविधायें प्रकाश, पानी, आने-जाने का रास्ता आदि मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के बाद सभी हाथ ठेले, फल, सब्जी ठेले को हॉकर्स जोन में व्यवस्थित रूप से लगाए जाए। इसके लिए प्रत्येक हॉकर्स जोन में बोर्ड भी लगाया जाए। श्री तोमर ने विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं निर्माण एजेन्सियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो सड़कें स्वीकृत हैं वह वर्षा ऋतु के पूर्व हर हाल में पूर्ण हों, ऐसा न करने पर संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारी के विरूद्ध भी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऐसे ठेकेदार जो टेण्डर एवं एग्रीमेंट करने के बाद कार्य समय-सीमा में पूर्ण नहीं करते हैं, उन ठेकेदारों के विरूद्ध ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई भी करें। मंत्री श्री तोमर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रोगी कल्याण समिति की तर्ज पर स्कूलों में शिक्षा कल्याण समितियों का भी गठन किया जाए। इन समितियों में क्षेत्र के विधायक, एसडीएम, बच्चों के पालक तथा विद्यालय के शिक्षकों को शामिल किया जाए। शुरू में इन समितियों के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो – दो स्कूलों का चयन करें, जन सहयोग से छात्र-छात्राओं को और बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जा सके। विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के साथ-साथ शहर के बढ़ते यातायात के दवाब को देखते हुए हमें यातायात व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड की प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर वर्षा ऋतु के पूर्व हर हाल में किया जाए। उन्होंने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए नए सड़कों के निर्माण कार्य की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र की 60 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भवन निर्माण भूमि चयन के अभाव में रूका है, इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम भूमि चयन की कार्रवाई करें। श्री गोयल ने कहा कि शहर में ऐसे उपभोक्ता जिनके ऊपर बिजली एवं जल कर की राशि बकाया है उसको जमा कराने हेतु शिविर भी लगाए जाएं। विधायक श्री प्रवीण पाठक ने कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो, इसके लिए स्मार्ट सिटी के सीईओ ट्रैफिक पुलिस के साथ आपसी समन्वय कर बेहतर यातायात व्यवस्था का प्लान करें। उन्होंने कहा कि नगर में अमृत योजना के तहत जो कार्य संचालित हैं उन कार्यों के बीच आपसी समन्वय होना आवश्यक है। इस योजना के कार्यों की समीक्षा प्रत्येक विधानसभावार हो। श्री पाठक ने कहा कि नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए ठोस योजना बनाकर उस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। श्री पाठक ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभान्व्ति कराएं। संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की निरंतर उनके द्वारा भी प्रगति की समीक्षा की जायेगी। ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो अपने कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरत रहे हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। शहर के सफाई कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि नगर में शासकीय भूमि पर 10 मैरिज गार्डनों का स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के माध्यम से विकसित किया जायेंगे। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा एवं जनप्रतिनिधियों की भावनाओं के अनुरूप कार्य करें। बैठक में ऑटो एवं टेम्पो स्टेण्ड के लेन एवं स्थान निर्धारण, स्मार्ट बसों के लिये रूट का निर्धारण आदि पर चर्चा की गई। |
शहर सुंदर एवं स्वच्छ होने के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर बढ़ें – खाद्य मंत्री श्री तोमर