मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पी.सी. गुप्ता के आदेशानुसार एवं अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री व्ही.के. गुप्ता मुरैना के मार्गदर्शन में 29 फरवरी को शासकीय माध्यमिक विद्यालय के पास ग्राम पंचायत रसीलपुर जनपद पंचायत मुरैना में नालसा न्यू मॉड्यूल आधारित विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौपी गई है उसे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें, अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। ये निर्देश प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित जिलाधिकारियों को दिये।
प्रभारी कलेक्टर श्री भटनागर ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं एवं शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र उम्मीदवारों को दिया जायेगा तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित जानकारी शिविर में उपस्थित होने वाले हितग्राहियों को दी जायेगी। जिसका प्रचार-प्रसार पैरालीगल वालेंटियर्स के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कराया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारियों को व्यवस्था सौंपी गई हैं जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रातः 8 बजे से शिविर समाप्ति तक सुरक्षाबल उपलब्ध कराना, नगर पालिक निगम मुरैना को निगम के अंतर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, शुद्ध पेयजल, फायर ब्रिगेड कार्यक्रम पर अस्थाई शौचालय एवं प्रदर्शनी लगाने की जिम्मेदारी सौपी गई है। जनसंपर्क विभाग द्वारा संपूर्ण विधिक सेवा शिविर का कव्हरेज एवं मीडिया को शिविर में आमंत्रित करने की कार्यवाही की जायेगी। उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनओं पर स्वरोजगार हेतु ऋण आदि के प्रकरण तैयार करने, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निःशक्तजन को चिन्हित कर योजनाओं के तहत लाभान्वित करना रहेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सशक्तिकरण की समस्त योजनओं की प्रदर्शनी एवं पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाना रहेगा। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, जनपद, आदिम जाति कल्याण, कृषि, उद्यानिकी, एमपीएग्रो, कृषि विज्ञान केन्द्र, पशुपालन, मत्स्य विभाग, खाद्य, श्रम और बैंकर्स बीमा कंपनी योजनाओं की प्रदर्शनी एवं पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाना रहेगा।
सौपे गये दायित्वों को अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें- प्रभारी कलेक्टर