सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान आज से

प्रदेश में 17 फरवरी से 3 मार्च तक सक्रिय टीबी रोग खोज अभियान संचालित किया जाएगा। जिले में भी लक्षित 3 लाख तक जनसंख्या के लिए  टीवी रोग के निदान एवं उपचार हेतु कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। वर्ष 2025 तक देश से टीवी रोग उन्मूलन के लिए कदम बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा।
जिला क्षय अधिकारी ने बताया है कि जिले में 3 सदस्यीय खोजी दल की टीम बनाई गई है जो घर-घर जाकर टीबी के लक्षणों के आधार पर संभावित टीवी मरीजों को चिन्हित करेगी तथा उनकी खकार की जांच नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में कराएगी। डॉ आशीष व्यास ने बताया है कि इस कार्य में आशा आशा कार्यकर्ता, कम्युनिटी वालंटियर फील्ड सुपरवाइजर, आईसीएमआर, एसटीएस और एसटीएलएस की टीम काम करेगी। टीमों को विकासखंड स्तर पर बीएमओ के द्वारा ट्रेनिंग दी गई है।