रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महालेखाकार आवासीय परिसर में दर्दनाक हादसा हुआ है. कॉलोनी में लुका-छुपी खेलते वक्त एक पांच साल की बच्ची सेप्टिक टैंक के मेनहोल में गिर गई. इस दौरान मासूम स्वीटी लाकड़ा का भाई भी वहीं मौजूद था. उसने परिवार वालों को सूचना घटना की सूचना दी. इसके बाद बच्ची को होल से निकालकर मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है.
रायपुर के विधानसभा थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच अधिकारी जगदम्बा तिवारी ने बताया कि कॉलोनी में खुले मेनहोल में बीते 16 फरवरी को स्वीटी लाकड़ा खेलते समय गिर गई थी. सूचना पर बच्ची के पिता विजय लाकड़ा और अन्य ने उसे बाहर निकाला और मेकाहारा अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. इसके बाद 17 फरवरी को पोस्टमार्टम किया गया.
जांच की जा रही है
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मामले की सूचना 17 फरवरी को दी गई थी. इसके बाद पंचनामा करवाया गया, फिर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव को लेकर गांव गए हुए हैं. मृतका के पिता का बयान दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. मृतक बच्ची के पिता विजय लकड़ा महालेखाकार ऑफिस में लेखापाल के पद पर पदस्थ हैं.
रायपुर: लुका-छुपी खेल रही मासूम सेप्टिक टैंक के मेनहोल में गिरी, मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस