पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव आज से जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर
ग्वालियर | 13-फरवरी-2020


प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव 14 फरवरी से जिले के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव 14 फरवरी को ग्वालियर पहुँचकर भितरवार विधानसभा क्षेत्र तथा ग्वालियर शहर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होंगे एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। मंत्री श्री यादव 16 फरवरी को ग्वालियर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरांत रात्रि 11.30 बजे जीटी एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।