परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री का वितरण 26 एवं 27 फरवरी को
कटनी | 


 मण्डल द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 की परीक्षा के लिये जिले में 99 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बी.बी. दुबे ने बताया कि परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री एवं प्रश्न पत्रों का वितरण 26 फरवरी को विकासखण्ड बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, बड़वारा एवं विजयराघवगढ़ के परीक्षा केन्द्रों के लिये एवं 27 फरवरी को विकासखण्ड कटनी एवं रीठी के परीक्षा केन्द्रों के लिये सामग्री वितरण प्रातः 10 बजे से समन्वयक केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर से किया जायेगा।
   इस संबंध में परीक्षा केन्द्रों के संस्था प्रमुखों, प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे उपरोक्त तिथि एवं स्थान में जिम्मेदार कर्मचारी सहित दो ताले वाली पेटी व दो भृत्यों सहित वितरण केन्द्र में उपस्थित होकर केन्द्राध्यक्ष के साथ प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकायें प्राप्त करें। संबंधितों द्वारा वितरण केन्द्र में निर्धारित समयावधि में उपस्थित नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही मण्डल द्वारा जारी निर्देशों के तहत की जायेगी।