मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को खंडवा पहुंच कर इस मामले का खुलासा करेगी. वो बताएगी कि बिहार के रहने वाले ये दोनों आरोपी किसके साथ धोखाधड़ी कर इतनी बड़ी रकम लेकर फरार हो रहे थे.
खंडवा (khandwa) में दो यात्री ट्रेन (train) में 2 करोड़ रुपए ले जाते हुए पकड़े गए. नोट एक बड़े सूटकेस में भरे थे. मुंबई पुलिस (mumbai police) की सूचना पर खंडवा जीआरपी ने पवन एक्सप्रेस में छापा मारकर दोनों यात्रियों को पकड़ा. बताया जा रहा है कि ये मुंबई (mumbai) में किसी व्यापारी के साथ धोख़ाधड़ी कर भागे हैं.
खंडवा जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने मुम्बई से दरभंगा जा रही पवन एक्सप्रेस ट्रेन में छापा मारकर 2 करोड़ रु नगद लेकर जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यात्रियों का नाम विनोद झा और अमित यादव है. दोनों दरभंगा के रहने वाले हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस की सूचना पर खंडवा जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है.
मुंबई से भागे आरोपी
बताया जा रहा है कि यह दोनों आरोपी मुंबई में किसी व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर दो करोड़ की रकम के साथ फरार हो गए थे. लेकिन मुखबिर ने इसकी सूचना मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस को कर दी. मुंबई पुलिस ने फौरन खंडवा जीआरपी को अलर्ट किया. इन आरोपियों के पवन एक्सप्रेस में होने की सूचना दी. ट्रेन के खंडवा पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने ट्रेन के एसी कोच पर छापा मार दिया. कोच की तलाशी ली गई तो दोनों आरोपी पकड़ लिए गए. ये सारे नोट एक ट्रॉली में भरकर भाग रहे थे. पुलिस ने फौरन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.