निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतिया बिन्द ऑपरेशन 18 एवं 19 फरवरी को

क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज श्री नरेन्द्र तोमर की उपस्थिति में 17 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़गढ़ में ख्याती प्राप्त डॉ. शरद बाजपेयी द्वारा मोतिया बिन्द का ऑपरेशन प्रातः 8 से 4.30 बजे तक किये जायेंगे। इसी प्रकार 18 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस में मोतिया बिन्द के ऑपरेशन किये जावेंगे। ऑपरेशन के लिये आधार कार्ड, वोटर आईडी एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो नेत्र रोगियों को लाना अनिवार्य रहेगा।