नलजल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा बैठक आज
नरसिंहपुर | 


जिले में स्थापित नलजल प्रदाय योजनाएं जो बंद हैं जिसके संदर्भ में कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बंद योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी सहित समीक्षा बुधवार 26 फरवरी को सायं 4.30 बजे कार्यालय कलेक्टर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने निर्देश दिये हैं कि बैठक में कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड नरसिंहपुर, सहायक यांत्रियों के साथ जानकारी सहित अनिवार्यत: उपस्थित रहें।