नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह हुए भील आदिवासी समाज के शबरी जयंती कार्यक्रम में शामिल

प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह, मंत्री जयवर्धन सिंह  मधुसूदनगढ में आयोजित भील आदिवासी समाज के शबरी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह भील आदिवासी समाज की परंपरा अनुसार तीर कमान हाथों में लिए और साथ ही भील आदिवासी समाज के लोगों के साथ बिनोरी नृत्‍य में शामिल हुए।