नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह आज दमोह आयेंगे -

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह आज 26 फरवरी को दोपहर 12 बजे दमोह आयेंगे। आप दोपहर 12 बजे से सिविल वार्ड नम्बर-05 में आवासीय योजना बीएलसी घटक प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेंगे, तदोपरांत दोपहर 12.45 बजे से मानस भवन में मंचीय कार्यक्रम आवासीय योजना के अंतर्गत 1000 हितग्राहियों के आवास हेतु भूमि पूजन, 141 हितग्राहियों के आवंटन पत्र का वितरण, एनयूएलएम योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के हितग्राहियों को अनुदान राशि वितरण, विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन आदि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
            अपरान्ह 1.45 से 3 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह अपरान्ह 3 बजे दमोह से खजुराहो के लिये प्रस्थान करेंगे।