मुरैना-श्योपुर रेल्वे लाईन हेतु भू-अर्जन की कार्यवाही की समीक्षा बैठक 28 फरवरी को -

मुरैना-श्योपुर रेल्वे लाईन हेतु भूमि अर्जन किये जाने के संबंध में आयुक्त चम्बल संभाग श्रीमती रेनू तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजन चम्बल भवन में 28 फरवरी को दोपहर 11.30 बजे किया गया है। जिसमें जिले से संबंधित निम्नानुसार जानकारी की एक प्रति एवं पूर्व में आयोजित बैठक का पालन प्रतिवेदन 24 फरवरी तक अनिवार्य रूप से इस कार्यालय की ओर भेंजे।