मुरैना जिले में समस्त पात्रता पर्चीधारी माह मार्च, अप्रैल एवं मई 2020 कुल तीन माह का खाद्यान्न प्राप्त करें

शुक्रवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा माह मार्च 2020 में 1 तारीख से मार्च, अप्रैल एवं मई 2020 कुल तीन माह का खाद्यान्न एक साथ उपभोक्ताओं को वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला आपूर्ति नियंत्रक मुरैना ने बताया कि मुरैना जिले में समस्त पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की शा.उ.मू.दु. से माह मार्च में एक साथ माह मार्च, अप्रैल एवं मई 2020 कुल तीन माह का खाद्यान्न प्राप्त करें।