मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा दमोह द्वारा हितग्राही राज नारायण धुर्वे को 11 लाख 90 हजार का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसमें आदिवासी वित एवं विकास निगम दमोह द्वारा ऋण पर मार्जिन मनी प्रदाय की गई। उक्त ऋण के माध्यम से प्रदाय की गई वाहन की चाबी विधायक राहुल सिंह द्वारा हितग्राही राज नारायण धुर्वे को सौंपी। कलेक्टर तरूण राठी ने हितग्राही को उज्जलवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में विधायक राहुल सिंह ने वाहन की चाबी सौंपी -