भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उन्हें सोमवार की दोपहर एक फोन कॉल आई. फोन करने वाले शख्स ने खुद को लालजी टण्डन बताया. विधायक ने कहा कि इससे पहले कि फोन कॉल करने वाला आगे कुछ बोल पाता, उन्होंने उसे डांटते हुए कहा कि तुम्हारा दिमाग तो ठीक है? इसके बाद फोन काट दिया.
- हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा दर्ज कराएंगे शिकायत
- राज्यपाल को भी आई थी गृह मंत्री के नाम से कॉल
मध्य प्रदेश के राज्यपाल को गृहमंत्री अमित शाह के नाम से फर्जी कॉल किए जाने का मामला अभी पुराना भी नहीं हुआ था कि अब राज्यपाल के नाम से एक विधायक को फोन किए जाने का मामला सामने आया है. भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रामेश्वर शर्मा ने राज्यपाल लालजी टण्डन के नाम से फर्जी कॉल किए जाने का आरोप लगाया है.
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि उन्हें सोमवार की दोपहर एक फोन कॉल आई. फोन करने वाले शख्स ने खुद को लालजी टण्डन बताया. विधायक ने कहा कि इससे पहले कि फोन कॉल करने वाला आगे कुछ बोल पाता, उन्होंने उसे डांटते हुए कहा कि तुम्हारा दिमाग तो ठीक है? इसके बाद फोन काट दिया.
रामेश्वर शर्मा ने जिस मोबाइल नंबर से कॉल आई थी, उसे साझा करते हुए बताया कि वह इस फर्जी कॉल को इसलिए पकड़ पाए, क्योंकि वह राज्यपाल की आवाज को पहचानते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि मुझे प्रोटोकॉल की भी जानकारी है. राज्यपाल कभी भी किसी विधायक को खुद कॉल नहीं करते. इसलिए मैंने फर्जी कॉल भांप डपट दिया. भाजपा विधायक और सूबे की पिछली शिवराज सरकार में मंत्री रहे शर्मा ने इस घटना को चिंताजनक बताया और कहा कि जब नेताओं को इस तरह की फोन कॉल की जा सकती है, तो फिर आम आदमी के साथ तो कोई भी इस तरह से कॉल करके धोखा कर सकता है.
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वे इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएंगे. गौरतलब है कि पिछले महीने एक शख्स ने राजभवन में फोन कर खुद को गृह मंत्री अमित शाह बताया था और राज्यपाल से बात कर एक शख्स को कुलपति के पद पर नियुक्त करने को कहा था.
विंग कमांडर हुआ था गिरफ्तार
गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर फोन कॉल आने के बाद राजभवन ने इसकी सत्यता जांचने के लिए गृह मंत्री निवास से संपर्क किया. गृह मंत्री के निवास से जानकारी मिली कि गृह मंत्री ने कॉल नहीं की है, तब राजभवन ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज कर सक्रिय हुई पुलिस ने भोपाल निवासी एक डेंटिस्ट डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला और दिल्ली में तैनात विंग कमांडर कुलदीप बाघेला को गिरफ्तार कर लिया था.