जो मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसमें खंडवा जिले की पुनासा तहसील के दयानकपुरा गांव के लोग सवार थे. ये लोग गोगावां के समीप टेमा बेहरामपुरा में होने वाले एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
खरगोन के नज़दीक एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत और 17 यात्री घायल हो गए. यहां एक मिनी ट्रक पलटने से ये हादसा हुआ. घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी को खरगोन और इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खरगोन के नज़दीक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा एक परिवार भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. ये दुर्घटना सनावद के रोडिया गांव के पास घटी. एक आयशर मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.इसमें एक परिवार के लोग सवार थे. ट्रक पलटने से एक महिला की मौत हो गयी और 17 लोग बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए. घायलों को तत्काल इंदौर और खरगोन के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
खंडवा का परिवार
जो मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसमें खंडवा जिले की पुनासा तहसील के दयानकपुरा गांव के लोग सवार थे. ये लोग गोगावां के समीप टेमा बेहरामपुरा में होने वाले एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में ये दुर्घटना घट गयी.