मध्याह्न भोजन का सही वितरण नहीं होने पर लगाया 49 हजार का जुर्माना

ग्वालियर। स्कूलों में वितरित होने वाले मध्या- भोजन में मैन्यू के अनुसार भोजन नहीं देने पर जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा ने आकांक्षा समग्र विकास समिति पर 49590 रुपए का जुर्मान लगाया है।


ग्वालियर विधानसभा के स्कूलों में ठीक से भोजन वितरण नहीं करने की सूचना विगत दिनों मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी थी। इस सूचना पर जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा ने स्कूलों की जांच कराई। जांच में प्राथमिक कन्या स्कूल कोटावाला मोहल्ला में जीरा राइस, दाल व सब्जी का वितरण किया जाना पाया गया। लेकिन दाल गुणवत्ताहीन थी। शासकीय प्राथमिक विद्यालय रमटापुरा तथा शासकीय प्राथमिक कन्या स्कूल सेवानगर में मैन्यू के अनुसार भोजन प्रदान नहीं किया जा रहा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ ने आकांक्षा समग्र विकास समिति को नोटिस जारी करते हुए 49590 का जुर्माना लगाया है।