मानव सेवा ही बड़ी सेवा - खाद्य मंत्री श्री तोमर
जोन क्रमांक-4 पर जन समस्याओं के निराकरण और योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु शिविर सम्पन्न
ग्वालियर | 12-फरवरी-2020


प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिहं तोमर ने कहा है कि गरीबो का हक दिलाना सरकार की पहली प्राथमिकता हैं। मानव सेवा से बडा दूसरा कोई कार्य नहीं है। हम प्रतिबद्ध हैं कि प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा ना सोये। शिविर के माध्यम से आम जनो की समस्याओ का निराकरण आसानी से हो सके इसीलिए क्षेत्रिय कार्यालय पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
   मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए लगाए गए शिविर के सार्थक परिणाम तभी आयेंगे, जब लोगों की समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से करेगें। जनसमस्या निवारण शिविर में अपर कलेक्टर श्री अनूप सिंह, अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, एसडीएम श्री प्रदीप तोमर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित, श्री अशोक प्रेमी, पूर्व पार्षद श्री शशी शर्मा, पूर्व पार्षद चन्दू सेन, पूर्व पार्षद केशव मांझी, प्रशासन के विभागीय अधिकारी व नगर निगम के विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
   प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए जोन क्रमांक-4, तानसेन नगर, मलिन गार्डन रमटापुरा में लगाये शिविर में लगभग 1500 आवेदन आये। मंत्री श्री तोमर ने सभी की समस्याओं को बारी बारी से सुना और उनका निराकरण मौके से ही कराकर हितग्राही को संतुष्ट कर घर भेजा और कहा कि गरीब खुशहाल होगा तो हम भी खुशहाल होगें।
   प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने शिविर में यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विधवा पेंशन एवं निराश्रित पेंशन की राशि 300 रूपए से बढ़ाकर 600 रूपए कर दी गई है। शिविर में जितने भी पेंशन के आवेदन आये उनको शिविर में ही पेंशन पात्रता प्रमाण पत्र खाद्य मंत्री श्री तोमर के माध्यम से वितरित किये गऐ। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आम जनों की समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है। इन शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निराकरण प्राथमिकता से कराया जायेगा।
   प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा की आम जन की समस्याओं को देखते हुए एक ही छत के नीचे आम जन की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। शिविर में सेवा नगर से आई जरीना बेगम और रहीसा बेगम जिनकी उम्र लगभग 80 वर्ष थी बैंक में अंगूठा नही लग पाने के कारण काफी समय से पेंशन नही मिल रही थी। मंत्री श्री तोमर ने बैंक प्रबंधन से बात कर बैंक के नोडल अधिकारी को शिविर में बुलाकर मौके पर ही समस्या का निराकरण कराकर अपने हाथों से पेंशन प्रदान की। शिविर में आई नूरगंज निवासी श्रीमती पार्वती बाई का कहना था कि उनको पेंशन के लिए काफी चक्कर लगाने पडे फिर भी पेंशन चालू नही हुई परंतु आज शिविर का पता चला यहां आई तो मेरी पेंशन बन गई और मंत्री श्री तोमर को आर्शीवाद दिया।

वृद्ध, विधवा पेंशन, कामकाजी महिला एवं मजदूरी के कार्ड वितरित किये

   क्षेत्रिय कार्यालय 4 मिलन गार्डन रमटापुरा पर आम जनता की सुविधा के लिए लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर में हितग्राहियों के वृद्ध व विधवा पेंशन 55, कामकाजी महिला 42 एवं मजदूरी के 30 आवेदन आये जिसमें जनकल्याण अधिकारी द्वारा उनके आवदनों का शिविर में ही सत्यापन कर पात्र हितग्राहियों को खाद्य मंत्री श्री तोमर द्वारा प्रमाण पत्र दिये गए।

मंत्री श्री तोमर ने जनसमस्‍या निवारण शिविर में आर्थिक सहायता दी

   क्षेत्रिय कार्यालय-4 मिलन गार्डन रमटापुरा पर आम जनता की सुविधा के लिए लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर में जरूरतमंद हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिनमें श्रीमती अल्लारखी, श्री रीतेश महेश्वरी, श्री विष्णु कुमार जैन, श्री एहसान खान, श्री अरमान खां शामिल हैं।  प्रीति कुशवाह के पिताजी का एक्सीडेंट हो गया था और वह हॉस्पीटल में भर्ती होने पर मंत्री श्री तोमर को जानकारी मिलने पर उन्होने तुरंत प्रीति को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
मंत्री श्री तोमर ने हर स्टॉल पर जाकर सुनी समस्याएं
   जन समस्या निवारण शिविर में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर जाकर आम जनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण तत्परता से कराने के निर्देश दिए।