कटनी जबलपुर राजमार्ग पर स्लीमनाबाद के पास तेवरी में बहुतायत मात्रा में पैदा किये जाने वाले स्वीट कॉर्न और उसके व्यंजनों की महक यात्रियों का ध्यान अपनी ओर बरबस ही आकर्षित करते हैं। लुम्बा फाउण्डेशन ऑर्गनाईजेशन की ओर से विधवाओं के सहायतार्थ अपनी 45 दिन की सायकल यात्रा पर निकले यूके लन्दन निवासी क्रिस पर्सन्स भी रविवार 23 फरवरी को तेवरी में स्वीट कॉर्न कैफे में पहुंच गये।
अपनी 4500 किलोमीटर की भारत यात्रा के दौरान तेवरी स्वीट कॉर्न कैफे पहुंचे क्रिस पर्सन्स और उनकी टीम के सदस्यों ने स्वीट कॉर्न की चाट और स्वीट कॉर्न की चाय कुल्हड़ का जायका लिया। तेवरी के स्वीट कॉर्न के स्वाद से अभिभूत क्रिस ने कैफे संचालक राज से क्षेत्र में स्वीट कॉर्न के उत्पादन एवं उससे बनने वाले व्यंजनों को तैयार करने की विधि के बारे में भी जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा में हुये राज्य स्तरीय मक्का फेस्टिवल में भी कटनी के स्वीट कॉर्न कैफे ने तेवरी के स्वीट कॉर्न की धूम मचाई थी। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने तेवरी के स्वीट कॉर्न की फसल के विस्तार और स्वीट कॉर्न के खाद्य प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना को प्राथमिकता में रखते हुये कृषि विभाग के अधिकारियों को ग्राीष्मकालीन जायद की फसलों में स्वीट कॉर्न की खेती के लिये अधिकाधिक किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये हैं।
लन्दन के क्रिस पर्सन्स ने भी सराहा तेवरी का स्वीट कॉर्न