कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के मार्गदर्शन में एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों के घर जाकर सत्यापन कार्य करने के लिये विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें 16 कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम मुरैना के पम्प चालक राजबहादुर, सफाई दरोगा बसन्त बाल्मीक, सचिव अशोक बघेल, सफाई दरोगा देवेन्द्र सिंह, सचिव राधा बल्लभ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधु डण्डोतिया, आशा देवी, गीता, मीना शर्मा, रामदेवी शर्मा, सोमवती मोर्य, पुष्पा सोलंकी, महेश्वरी शर्मा, परवीन खांन, इन्द्रगुप्ता और कृषक प्रशिक्षण केन्द्र मुरैना के सहायक ग्रेड-2 श्री मुरारी लाल राठौर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं वेतन रोकने के निर्देश जारी किये गये है। |
खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत पात्र परिवारों के सर्वे में लापरवाही बरतनें वाले 16 कर्मचारियों के विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही