- |
मुरैना | 13-फरवरी-2020 |
जनपद के अन्तर्गत प्रसिद्ध करह धाम स्थल पर 9 फरवरी से 16 फरवरी तक सिय-पिय मिलन मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में पेयजल, विद्युत, अन्य प्रशासनिक व्यवस्थायें तथा प्रसादी वितरण कार्य स्थानों पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने पहुंचकर स्वयं स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में करह स्थल के मंहत से भी व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, जनपद सीईओ सुश्री सृष्टि भदौरिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। करह स्थल पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रृद्धालुओं के पहुंचने की सूचना पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने स्वयं सिय-पिय मिलन मेले का जायजा लिया और आवश्यकता अनुसार मेले में की गई व्यवस्थाओं का उन्होंने अवलोकन किया। इस अवसर पर महंत ने बताया कि अन्तिम 3 दिनों के समय पेयजल की आवश्यकता बहुत रहेगी, इस पर कलेक्टर ने सांची दुग्ध सेन्टर से टेंकर भिजवाने के निर्देश एसडीएम एवं जनपद सीईओ को दिये। प्रशासनिक व्यवस्था को देखते हुये महंत एवं श्रृद्धालुओं ने बहुत प्रशंसा की है। श्रृद्धालुओं का कहना है कि इस वर्ष प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर की गई है। इसके लिये सारा श्रेय कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को जाता है। जिला प्रशासन ने नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लगाये फ्लैक्स बैनर चीन में कोरोना वायरस की खबर छपने के कारण जिला प्रशासन एवं कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के मार्गदर्शन में सिय-पिय मिलन मेले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल द्वारा नोवल कोरोना वायरस के फ्लैक्स बैनर भी लगावाये गये थे। जिसमें कोरोना वायरस से बचने के लिये सलाह, लक्षण आदि के बारे में बताया गया था। जिससे लोगों में जागृति आये और नोवल कोरोना वायरस के लक्षण प्रतीत होने पर चिकित्सकों से सलाह लेने के भी फ्लैक्स बेनर में लिखा हुआ था। |
कलेक्टर ने सिय-पिय मिलन मेले की तैयारियों का लिया जायजा