मुरैना. कैलारस के नीतेश हत्याकांड में सबलगढ़ की अदालत ने मंगलवार को दोषसिद्ध दो आरोपी भाईयों लाखन व माखन पुत्रगण रामबिलास रजक को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। दोनों अभियुक्तों पर कुल सात हजार रु. का जुर्माना भी किया गया है।
अभियोजन के मुताबिक, 18 अप्रैल 2017 की शाम 7 बजे आरोपी लाखन व माखन पुत्र रामबिलास रजक निवासी खेरली चिन्नौनी ने कैलारस की पुरानी सब्जी मंडी में नीतेश की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को पुष्ट करने के लिए आरोपी लाखन रजक ने दूसरी बार भी नीतेश को गोली मारी। कैलारस पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। घटना के दिन नीतेश व उसकी भतीजा सुनील अपनी बुआ के बेटी की शादी में शामिल होने कैलारस आए थे। बाजार में घूमने के दौरान उक्त आरोपियों ने नीतेश की गोली मारकर हत्या की दी थी। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सबलगढ़ राकेश कुमार गोयल की अदालत ने सजा सुनाई है।