ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराज़गी के बीच CM कमलनाथ ने लिया शिवराज का नाम...

कमलनाथ ने दी थी प्रतिक्रिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर सीएम कमलनाथ ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि तो वह उतर जाएं दरअसल, मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों की कर्जमाफी को मुद्दा बनाया गया था. कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं हो सका है. ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने इसी को लेकर बयान देते हुए सड़क पर उतरने की बात कही थी. सीएम कमलनाथ ने सिंधिया के बयान पर दो टूक जवाब देते हुए कहा था कि तो वह उतर जाएं.
दिग्विजय सिंह का बयानकांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सिंधिया कमलनाथ मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी कि पार्टी का वचन पत्र (Manifesto) पूरे 5 साल के लिए है. हमने वचन पत्र के बहुत से वादे पूरे कर लिए हैं, जबकि अन्य वादों पर काम चल रहा है. सिंधिया कमलनाथ में चल रहे बयानों के तीर को लेकर उन्होंने कहा था कि सिंधियाजी किसी के खिलाफ नहीं हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ  के नेतृत्व में पूरी पार्टी एक है.