स्वच्छता एप के माध्यम से आमजन करें शिकायत |
दमोह | |
नगर पालिका दमोह द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर विशेष सफाई अभियान जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका दमोह श्री तरुण राठी के निर्देशानुसार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे के नेतृत्व में टीम द्वारा चलाया जा रहा है, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान ने बताया कि प्रत्येक वार्ड 5 जोन में विभाजित कर कार्य कराया जा रहा है। पहले चरण में सिविल वार्ड 6 , 9 नया बाजार 5 वार्ड क्रमांक 24 असाटी वार्ड सिविल वार्ड 03 वार्ड नंबर 32 बजरिया दो मैं सफाई कार्य कराया गया और इसी प्रकार द्वितीय चरण में भी सफाई का कार्य बाकी वार्डों में जारी है। ज्ञात हो कि कचौरा हाट बाजार मुख्य सड़कें एवं मंदिरों के आसपास बड़ी तादाद में कचरा एक कट्ठा हो जाता है, उसे निर्धारित वार्डों के अनुसार विशेष आदेश पर साफ कराया जा रहा है। स्वच्छता एप डाउनलोड कर करें शिकायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि वह अपने मोबाइल में स्वच्छता ऐप डाउनलोड करें स्वच्छता एप डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर स्वच्छता एप 2020 इंस्टॉल करके अपने मोबाइल नंबर से उसे रजिस्टर्ड करें उसके बाद सबसे ऊपर (POST A COMPALINT) मैं जाकर तुरंत जगह की फोटो खींचे या फोटो पहले से मोबाइल में सेव है तो अटैच कर ले और जगह का नाम लिखकर उसे पोस्ट कर दें तुरंत 6 घंटे के अंदर कार्यवाही की जावेगी। |
जिला कलेक्टर के निर्देश पर विशेष सफाई अभियान जारी