जौरी मुक्तिधाम का होगा कायाकल्प - चम्बल कमिश्नर
 


 

    चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी व कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने शनिवार को मैं हूं कबाड़ी अभियान का द्वितीय चरण के तहत जौरी मुक्तिधाम का अवलोकन किया। इस अवसर पर चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिये है कि जौरी मुक्तिधाम का कायाकल्प शीघ्र हो, इसमें सीमेन्ट की कुर्सियां, टीन शैड से छायादार होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम में डब्ल्यूबीएम रोड़ 15 मार्च तक बनकर तैयार हो जाना चाहिये। चम्बल कमिश्नर ने कहा कि पेयजल एवं हाथ धोने के सीमेन्ट की हौधी, नल फिटिंग के द्वारा लगाई जावे। कमिश्नर ने कहा कि पौधरोपण के तहत 10-10 फीट के नीम के पौधा लगाये जावे। जिससे व्यक्ति मुक्तिधाम की क्रियायें पूर्ण कर नीम की पत्ति चबाकर घर के लिये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जौरी मुक्तिधाम में नगर निगम की तरफ से रखा जावे, जो निगम के तहत मृतक व्यक्तियों का पंजी में इन्द्राज कर सके।
    कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि देवरी गौशाला में गोबर एवं भूसा से लकड़ी तैयार कराई जा रही है। उस लकड़ी को सस्ते दाम पर दाह संस्कार के लिये लोंगो को उपलब्ध कराई जाये। उसके लिये भी एक सुरक्षित कमरे का निर्माण कराया जाये, जिससे लोंगो को दाह संस्कार के दौरान सस्ती दर पर गोबर से बनी हुई लकड़ी उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।