जौरा उप चुनाव को ध्यान में रखते हुये ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट के एफएलसी का कार्य प्रारंभ
• Vineet Gupta
एफएलसी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं होगी
मुरैना |
जौरा विधानसभा के उप चुनाव को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में पहुंचकर एफएलसी कार्य निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिये। विधित है कि विधानसभा 04 जौरा के लिये उप चुनाव होना है, इसके लिये ई.व्ही.एम. व्ही.व्ही.पैट की फस्ट लेबल चैकिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिये 29 कर्मचारी लगाये गये है, जो 19 फरवरी तक पूर्ण हो जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट के एफएलसी कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होना चाहिये। आवश्यकता पड़ने पर ई.व्ही.एम. इंजीनियर से मार्गदर्शन ले सकते है। ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट के प्रभारी सिंचाई विभाग के श्री एसके वर्मा के निर्देशन में एफएलसी का कार्य कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे भी उपस्थित थे।