प्रति मंगलवार की तरह आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा ने जनसुनवाई में जिले भर से आए 112 आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या, शिकायत, मांग, आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये।
जनसुनवाईं में आज 112 आवेदकों की हुई सुनवाई