जनसुनवाई में पहुंचे 196 आवेदकों ने अधिकारियों को सुनाई समस्यायें
आवेदनों के शीघ्र निराकरण के अधिकारियों को दिये निर्देश
कटनी | 


 





  राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जिलेभर के 196 आवेदकों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुये आवेदन अधिकारियों को दिया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शशिभूषण सिंह सहित एसडीएम बलबीर रमन ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों की समस्यायें सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। इस दौरान अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी जनसुनवाई में उपस्थित रहे। जनसुनवाई में मुख्य रुप से ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत से संबंधित समस्यायें, पीएम आवास योजना एवं मनरेगा में मजदूरी भुगतान, सहारा इंडिया के भुगतान, विद्युत बिल व राजस्व विभाग से संबंधित समस्यायें शामिल रहीं।
 

  जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर शशिभूषण सिंह व एसडीएम बलबीर रमन ने जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आये आवेदकों की समस्याओं को सुनीं और तत्काल निराकृत हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। तत्काल निराकृत नहीं हो सकने वाली समस्याओं के आवेदनों पर निराकरण की समय सीमा निर्धारित कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।