जनसुनवाई में हुआ लोगों की समस्याओं का निराकरण
रायसेन | 


 

   कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवि प्रसाद तथा अपर कलेक्टर श्री विषाल सिंह ने जिले भर से आए लोगों की समस्याओं, शिकायतों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आए सांची जनपद के ग्राम बहेड़ निवासी श्री मोतीलाल ने सीईओ जिला पंचायत को आवेदन देते हुए बताया कि वह आवासहीन है तथा मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। मोतीलाल ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत कुटीर के लिए आवेदन दिया था लेकिन अब तक उसे कुटीर स्वीकृत नहीं हुई हैं। सीईओ जिला पंचायत श्री प्रसाद ने सांची जनपद सीईओ को इस प्रकरण में आवष्यक कार्यवाही करते हुए पात्रतानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।
    जनसुनवाई में आए रातातलाई सलामतपुर निवासी श्री पूनमचन्द नामदेव ने रास्ते का अतिक्रमण हटवाने संबंधी आवेदन देते हुए बताया कि उसके मकान के पास पड़ोसी द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा है, जिस कारण आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार सलामतपुर में हनुमान मंदिर के सामने भी लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। सीईओ जिला पंचायत ने तहसीलदार रायसेन को सीमांकन कर अतिक्रमण हटवाने के संबंध में निर्देश दिए हैं।
    सांची जनपद के ग्राम सुण्ड निवासी श्री गंगाराम, जमना प्रसाद तथा रामकली बाई ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया शाखा रायसेन से 14 मार्च 2011 को 90 हजार रूपए का लोन लिया था, जिसमें से उनके द्वारा राशि जमा कर दी गई थी तथा कुछ राषि शेष रह गई थी। प्रदेश सरकार की ऋण माफी योजना के तहत उनका एक लाख एक हजार दस रूपए का ऋण माफ कर दिया गया है। इस संबंध में बैंक में सम्पर्क करने पर मैनेजर सही जानकारी नहीं दी जा रही है तथा कभी 45 हजार तो कभी 65 हजार रूपए जमा करने के लिए बोल रहे हैं। सीईओ जिला पंचायत ने एलडीएम को इस प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस जनसुनवाई में 81 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए आवेदन दिए जो कि पेंशन, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, बीमारी में सहायता, आर्थिक सहायता, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बीपीएल राशन कार्ड, विद्युत बिल आदि से संबंधित थे। जनसुनवाई में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।