जनसुनवाई में 136 प्रकरणों पर हुई कार्यवाही
सागर | 


 




    राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
   अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग द्वारा जिले के दूरदराज से आये 136 से अधिक आवेदकों की समस्याएं सुनी गयीं और इनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई में आये प्रकरणों का निराकरण कर सभी विभाग प्रमुख प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।