जनसुनवाई मे 56 आवेदनों पर हुई सुनवाई -
दमोह | 


 




            जिलें मे प्रति सप्ताह होने वाली जनसुनवाई कलेक्टर तरूण राठी के मार्गदर्शन मे आयोजित की जा रही हैं, आज जनसुनवाई मे 56 आवेदन आयें और इनमे से कुछ आवेदनों को समय-सीमा बैठक मे रखने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई मे अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा, एसडीएम रवीन्द्र चौकसे ने नगर और जिले के विभिन्न अंचलो से आये ग्रामीणों और नागरिकों की समस्याए सुनी तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाही के निर्देश दिये गये।
            जनसुनवाई मे ग्राम सतपारा तहसील पथरिया के एक आवेदक ने दिव्यांग प्रमाणपत्र दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम उन्हारीखेड़ा तहसील तेंदूखेड़ा के एक आवेदक ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि राशि दिलाने की मांग की। इसी प्रकार मांगज वार्ड निवासी एक आवेदक ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम कुम्हारी के आवेदक ने अवैधानिक रूप से संचालित हो रहे चिकित्सालय की जाँच की मांग की। इसी प्रकार ग्राम कुम्हारी के एक आवेदक ने मुख्यमंत्री जनकल्याण सबंल योजना तहत स्वीकृत राशि दिलाने की मांग की। इसी प्रकार ग्राम सिंगपुर तहसील जबेरा के एक आवेदक ने सीमांकन करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम पिपरिया सूखी के एक आवेदक ने कुटीर निर्माण की मजदूरी राशि दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। अन्य आवेदनों मे व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं को रखते हुये निराकरण की मांग की गई। जनसुनवाई मे विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।