जल प्रकोष्‍ठ कि समीक्षा की गई
गुना | 


 डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति सोनम जैन द्वारा आज शनिवार को जल प्रकोष्‍ठ की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्‍होंने ग्रीष्‍म काल में पेयजल संकट उत्‍पन्‍न न हो इस हेतु समस्‍त पाइल पाईन, टंकी आदि के लीकेज तत्‍काल ठीक कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।


    समीक्षा के दौरान उन्‍होंने जल उपभोक्‍ताओं को जागरूक करने तथा मुनादी कराये जाने निर्देशित किया। जिससे वे प्रति माह जलकर समय पर जमा करें। उन्‍होंने जिन उपभोक्‍ताओं से बकाया जलकर की वसूली की जानी है, से तत्‍काल वसूली करने निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान उन्‍होंने शहर में अवैध नल कनेक्‍शनधारी उपभोक्‍ताओं के कनेक्‍शन वैध कराने तथा इस संबंध में मुनादी कराये जाने की बात कही, जिससे अवैध कनेक्‍शनधारी कनेक्‍शन माह मार्च 2020 तक वैध करा लें। इस हेतु राशि 3000 रूपये ली जाए। उन्‍होंने बताया कि माह मार्च 2020 के पश्‍चात जो भी उपभोक्‍ता अवैध कनेक्‍शन को वैध कराएगा उसे राशि 3000+2000 (समझौता शुल्‍क) कुल 5000 रूपये शुल्‍क देना होगा।
    बैठक में नलकूपों पर स्‍थापित पावरपंपों की समीक्षा के दौरान निर्देर्शित किया गया कि जो नलकूप बंद है अथवा टंकी पेयजल प्रदाय के कारण उपयोग में नहीं आ रहे है, ऐसे पंपों के विद्युत कनेक्‍शन विच्‍छेद करने कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए।